कैमूर: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. इससे बचने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस महामारी के दौर में लोगों की मदद के लिए कई समाजिक संगठन सहित जनप्रतिनिधि सामने आ रहे हैं. इस क्रम में जिले के एक नियोजित शिक्षक अनाज बेचकर कपड़े का इंतजाम कर पत्नी संग मिलकर मास्क तैयार कर लोगों में वितरण कर रहा है.
कैमूर: अनाज बेचकर पत्नी की मदद से मास्क तैयार कर क्षेत्र में बांट रहा शिक्षक - niyojit teacher
शिक्षक की पत्नी ने बताया है कि कोरोना बीमारी को लेकर हम दोनों ने निर्णय लिया है कि लोगों को कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क का वितरण करेंगे.
भभुआ प्रखंड के शिवपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय का एक नियोजित शिक्षक इस कोरोना दौर में लोगों के लिए मददगार बना हुआ है. तीन माह से वेतन भी नहीं मिला है. लेकिन पत्नी की मदद से खुद के पैसे से मास्क तैयार कर क्षेत्र के लोगों में वितरण कर रहा है. इस कार्य की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है.
पूरे क्षेत्र मे हो रहा है चर्चा
शिक्षक की पत्नी ने बताया है कि कोरोना बीमारी को लेकर हम दोनों ने निर्णय लिया है कि लोगों को कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क का वितरण करेंगे. घर में पैसा नहीं होने के कारण घर में रखे आनाज बेचकर कपड़े का इंतज़ाम किया. दिन रात कार्य कर मास्क तैयार कर लोगों में मुफ्त में उसका वितरण कर रहे हैं. अभी तक लगभग 3 हजार मास्क वितरण कर चुके हैं. वहीं. क्षेत्र के लोग इस कार्य को सराहनीय बता रहे हैं.