कैमूर:जिले के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कर्मियों से घूस लेने के आरोप में एक क्लर्क को निलंबित किया गया है. आरोप है कि पारितोषिक के भुगतान के नाम पर वह सभी आशा कर्मियों से 200 रुपये की वसूली कर रहा था.
पारितोषिक भुगतान के नाम पर लेता था घूस, CS ने क्लर्क को किया निलंबित - वसूली
आशा कर्मियों से 200 रुपये घूस लेने के आरोप में चैनपुर के स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत क्लर्क को निलंबित कर दिया गया है.
परितोषित के नाम पर 200 रुपये की वसूली
चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा कर्मी रूबी ने क्लर्क राज कुमार वर्मा पर घूस लेने का आरोप लगाया गया था. आशा कर्मी ने अपने आरोप में कहा था कि पारितोषिक के भुगतान को लेकर लिपिक ने प्रति आशा कर्मी से 200 रुपये की मांग की थी. आशा कर्मियों ने आपस में लगभग 40 हजार रुपये एकत्रित कर राजकुमार वर्मा को दिये. इसके बावजूद उक्त क्लर्क पारितोषिक का भुगतान नहीं कर रहा था.
क्लर्क को किया निलंबित
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद कैमूर के सिविल सर्जन अरुण कुमार तिवारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए लिपिक राजकुमार वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया.