बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशील मोदी का दावा- नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर नहीं, देश में आंधी चल रही है - nda leader

सुशील मोदी ने कहा कि 1977 में इंदिरा गांधी के खिलाफ जिस तरह आंधी चली थी, उसी तरह आज नरेन्द्र मोदी के पक्ष में आंधी चल रही है.

सुशील मोदी, उपमुख्यमंत्री

By

Published : May 7, 2019, 9:05 AM IST

कैमूरः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भाजपा सांसद छेदी पासवान के पक्ष में चैनपुर विधानसभा के हाटा और मोहनिया विधानसभा के मोहनिया में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और एनडीए उम्मीदवार को जिताने के लिए लोगों से अपील की.

सासाराम संसदीय क्षेत्र के लिए सातवें चरण में मतदान होना है. एनडीए उम्मीदवार छेदी पासवान को जिताने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. जिसको लेकर कैमूर में भाजपा के बड़े नेता लगातार सभाएं कर रहे हैं.

सुशील मोदी, उपमुख्यमंत्री

'जनता की ताकत को पहचानिये'
इस दौरान सुशील मोदी ने लोकतंत्र में जनता के पावर को बताते हुए कहा कि जिस तरह 1977 में प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी चुनाव हार गई थी. इंदिरा गांधी के खिलाफ उस वक़्त जिस तरह आंधी चली थी, उसी तरह आज नरेन्द्र मोदी के पक्ष में आंधी चल रही हैं. लोग नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.

सेवा के आधार पर मांग रहे वोट
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी ने 5 सालों तक देश की सेवा की है. उसी सेवा के आधार पर वोट मांगने आये हैं. 2014 में तो नरेंद्र मोदी की लहर थी लेकिन 2019 में मोदी की आंधी है. उस वक्त जनता सिर्फ उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में जानती है. आज उनके काम को भी देख चुकी है. मालूम हो कि कैमूर से एनडीए के प्रत्याशी छेदी पासवान को टक्कर देने के लिए महागठबंधन की मीरा कुमार उनके सामने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details