बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: गांजा पीने के लिए 50 रुपये नहीं दिए तो बेटे ने कर दी मां की हत्या

कैमूर में गांजा पीने के लिए 50 रुपये नहीं देने पर पुत्र ने मां को मार डाला. बेटे ने खुरपी गोदकर मां की निर्मम हत्या कर दी.

पुत्र ने की मां की हत्या
पुत्र ने की मां की हत्या

By

Published : Aug 16, 2020, 4:57 PM IST

कैमूर(चैनपुर):जिले में एक कलयुगी बेटे ने मां की निर्मम हत्या कर दी. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फकराबाद का है. बताया जाता है कि बेटे ने रात में गांजा पीने के लिए 50 रुपये मांगे, जो मां ने नहीं दिए. इसके बाद बेटे ने खेत में इस्तेमाल होने वाली खुरपी से मां की गोदकर हत्या कर दी.

घटना के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान बनारसी मियां की 50 वर्षीय पत्नी जफरून बीवी के रूप में की गई. आरोपी बेटे का नाम नईम मियां के रूप में हुई. मृतक के बेटों ने बताया कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था. घर के लोग बाहर शौच के लिए गए हुए थे.

बेटे ने मां को मारा
बताया जाता है कि बेटा नईम मियां ने मां जफरून बीवी से 50 रुपये गांजा पीने के लिए मांगा. मां के पास पैसे नहीं थे इसलिए उसने इंकार कर दिया. इस बात को लेकर रात 9 बजे रात में नईम झगड़ा करने लगा और फिर लोहे की सरिया से मां को पीटने लगा. जिसके बाद खेत में इस्तेमाल होने वाली खुरपी से गोदकर मां को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जब गुड्डू मियां घर में पहुंचे तो मां को गंभीर रूप से जख्मी देख पूछताछ करने लगे. बाद में इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

नशे के कारण पत्नी के गहने बेचे
घरवालों की मानें तो नईम ने नशे की लत के कारण अपनी बीवी के गहने तक बेच दिए. तंग आकर पत्नी बीते 15 दिन पहले ही मायके चली गई. चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के बाद एसआई रामरतन पंडित और एएसआई अबु रूमान को पुलिस बल के साथ मौके पर गए. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details