कैमूर(भभुआ):कैमूर जिले के मोहनिया में एक होटल में चल रहे जिस्मफिरोशी के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. इस मामले में एक महिला, दो युवतियों और तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनिया बस स्टैंड के नेशनल रसिडेंट नामक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है.
यह भी पढ़ें- RT-PCR जांच रिपोर्ट आने में लग रहे हैं 6 से 7 दिन, आरएमआरआई संस्था की तकनीकी खामी है वजह
होटल में मारा छापा
जानकारी के मुताबिक होटल में जिस्मफरोशी होने की सूचना के बाद शुक्रवार शाम को मोहनिया थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ होटल में छापा मारा. पुलिस ने होटल के कमरे से तीन युवक, दो युवती एक महिला को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. पुलिस ने होटल संचालक को भी गिरफ्तार किया.
होटल संचालक भी गिरफ्तार
जिस्मफरोशी मामले में गिरफ्तार मोहनिया थाना क्षेत्र के आवारी गांव निवासी बलिस्टर गुप्ता, यूपी के आजमगढ़ जिले के भरेलीया थाना क्षेत्र के करमैनी गांव निवासी सरफराज आलम, मोहनिया नगर के वार्ड नंबर 7 निवासी साबिर एवं होटल संचालक सासाराम वार्ड संख्या 1 निवासी रामाशंकर शाह शामिल हैं.
कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद
पुलिस ने होटल के कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा जैसे ही होटल में छापेमारी शुरू की, वहां हड़कंप मच गया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस थाने ले आई. उनसे पूछताछ की गयी.
भेजा जाएगा जेल
पूछताछ के बाद पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को छोड़ दिया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बस स्टैंड स्थित नेशनल रेसिडेंट होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. महिला समेत पांच लोगों को मेडिकल जांच करा कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.