कैमूर: बिहार के कैमूर जिला के कुदरा थाना क्षेत्र में एक स्कूल के शौचालय में छात्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. छठवीं क्लास के छात्र का शव शौचालय में मिला है. घटना के बाद लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की है. इस मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल समेत 7 पर एफआइआर दर्ज हुआ है.
दरअसल, पूरा मामला जिले के कुदरा ब्लॉसम पब्लिक स्कूल का है. यहां के टॉयलेट में आदित्य नाम के बच्चे का 2 सितंबर को शव पाया गया. मृतक की बहन ने बताया कि जब दो बजे अपने भाई के पास गई तो क्लास रूम में आदित्य नहीं था, सिर्फ बैग क्लास में रखा था. सूचना के लिए एनाउंस कराया गया पर उसका कहीं पता नहीं चला.
बाथरूम में मिली लाश
मृतक की बहन ने बताया कि बंद बाथरूम को जब खोला गया तो मेरा भाई बाथरूम में गिरा पड़ा था. उसकी गर्दन में रस्सी लटक रही थी. लेकिन वो ढीली थी. ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में कोई शिक्षक भी साथ नहीं गया.
लोगों ने किया स्कूल में तोड़फोड़ हाइ-वे पर हंगामा
घटना के बाद मृतक के परिजनों और आक्रोशित लोगों ने एनएच-2 को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को मेडिकल जांच के लिए भभुआ भेज दिया. इसके बाद पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा कर हंगामा शांत करवाया.
क्या बोले एसपी
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि मृतक छात्र की बहन भी उसी स्कूल के सातवीं क्लास में पढ़ती है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.