बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: दो पक्षों में मारपीट के दौरान कट्टा लहराता युवक सहित 6 गिरफ्तार

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि ग्राम मुबारकपुर में दो पक्षों के बीच लड़की से मोबाइल पर बात करने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ. जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. जिसमें एक व्यक्ति कट्टा लहरा रहा था. जिसकी वीडियो वायरल हुई.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Sep 28, 2020, 8:37 PM IST

कैमूर:जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में लड़की से मोबाइल पर बात करने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गई. जिसमें जमकर पत्थरबाजी और कट्टा लहराया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

देसी कट्टा बरामद
गिरफ्तार लोगों में ललन राम, विदेशी कुमार, ददन राम तीनों ग्राम मुबारकपुर थाना मोहनिया के रहने वाले है, जबकि भगेदु राम ग्राम डूमर पोखरा थाना मोहनिया का नाम शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष से दरोगा राम व सोनू कुमार दोनों ग्राम मुबारकपुर थाना मोहनिया का नाम शामिल है. प्रथम पक्ष से पुलिस ने एक देसी कट्टा भी बरामद किया है.

वीडियो वायरल
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि ग्राम मुबारकपुर में दो पक्षों के बीच लड़की से मोबाइल पर बात करने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ. जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. जिसमें एक व्यक्ति कट्टा लहरा रहा था. जिसकी वीडियो वायरल हुई.

6 लोगों को किया गया गिरफ्तार
वीडियो के सत्यापन के बाद मोहनिया थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव, एसआई राजीव कुमार यादव को सशस्त्र बल के साथ मुबारकपुर भेजा गया, जहां मारपीट में कट्टा लहरा रहे व्यक्ति दद्दन राम को एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हुए. जिनमें से एक पक्ष से दो एवं दूसरे पक्ष से चार व्यक्ति गिरफ्तार हुए हैं. जिसमें कट्टा लहराने वाला व्यक्ति भी शामिल है. गिरफ्तार सभी लोगों को न्यायीक हिरासत में भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details