बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, पति-पत्नी समेत 3 की मौत

कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र में अनियंत्रित स्कार्पियों पेड़ से टकरा गयी. जिससे पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है.

पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो
पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो

By

Published : Aug 7, 2021, 8:57 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 9:05 PM IST

कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पतेलवा गांव के समीप मोहनिया रामगढ़ पथ पर तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई (scorpio collides with tree). जिससे दो लोगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत (Painful Death) हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वारणसी रेफर कर दिया. वाराणसी ले जाते समय एक ने दम तोड़ दिया.

ये पढ़ें-तेज रफ्तार ट्रक झोपड़ी में जा घुसा, 3 की मौत, 8 घायल

जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव के रहने वाले दीपक पासवान अपनी पत्नी संगीता देवी, शिवम चौधरी और रुकमीना देवी के साथ स्कार्पियो से कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाकर लौट रहे थे. तभी मोहनिया के पतेलवा गांव के समीप स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिससे घटनास्थल पर दीपक पासवान और पत्नी संगीता देवीकी मौत हो गई. जबकि शिवम चौधरी एवं रुकमीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें चिकित्सकों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वाराणसी ले जाते समय रास्ते में रुकमिना देवी की मौत हो गयी.

इस संबंध में मोहनिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एके दास ने बताया कि सड़क दुर्घटना में पति पत्नी की मौत हुई है. जबकि एक महिला एवं एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं. बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Aurangabad: सड़क किनारे खाना खा रहीं महिलाओं को कार ने रौंदा, 3 की मौत

घटना के संबंध में जिला पार्षद सुनील सिंह कुशवाहा ने बताया कि स्कॉर्पियो से 4 लोग मोहनिया से कोविड का वैक्सीन लेकर अपने गांव जा रहे थे. रामगढ़ मोहनिया पथ पर स्कार्पियो टकरा गयी. जिससे दो लोग की मौके पर मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनकों चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. जिसमें एक महिला कि रास्ते में मौत हो गयी. घायल शिवम चौधरी की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.

Last Updated : Aug 7, 2021, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details