कैमूर (भभुआ):जिला परिवहन कार्यालय में 32वें सड़क सुरक्षा माहका समापन समारोह आयोजित किया गया. सड़क सुरक्षा माह मे जागरूकता अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों की जानकारी दी गयी. जिसमें सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के दौरान विभिन्न विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिता, पेंटिंग, स्लोगन, वाद-विवाद और निबंध में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 27 छात्रों को पुरस्कृत किया गया.
सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक
समापन समारोह के दिन नेत्र शिविर में चयनित चालकों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया. इसके अलावा विशेष जांच के दौरान 45 वाहनों के हेलमेट एवं सीट बेल्ट की जांच की गयी. जिसमें कुल 15 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया. सड़क सुरक्षा माह का कार्यक्रम 18 जनवरी से 17 फरवरी 1 महीना तक चलाया गया. जिसमें जिले में सड़क सुरक्षा के जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.