बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में सड़क हादसाः कार ने तीन लोगों को रौंदा, मौके पर ही एक की मौत, दो की हालत नाजुक - ईटीवी भारत न्यूज

कैमूर में सड़क दुर्घटना (Road accident in Kaimur) में एक की मौत हो गई है. दो घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के कुरई के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है जहां अनियंत्रित कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर में सड़क पर मौत बनकर दौड़ी कार
कैमूर में सड़क पर मौत बनकर दौड़ी कार

By

Published : Dec 24, 2022, 11:06 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर मेंदर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. मोहनिया थाना क्षेत्र के कुरई के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो (car and bike collision In Kaimur) गई.जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिनको स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए निजी क्लीनिक पहुंचाया गया,जहां एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें-बिहार: समस्तीपुर में वैशाली जैसा हादसा, भुइंया बाबा की पूजा करने जा रहे 50 लोगों की भीड़ में घुसी बेकाबू बोलेरो

अनियंत्रित कार ने बाइक में पीछे से मारा धक्का:मृत युवक दादर गांव के मनोज सिंह का पुत्र संदीप कुमार सिंह बताया जा रहा है. वहीं घायल युवक दादर गांव के धनंजय सिंह के पुत्र कुलदीप सिंह और भोखरी गांव के रोशन पाल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुटी हुई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया भोखरि के रहने वाले रोशन पाल को उसके दादर के रहने वाले दो दोस्त संदीप कुमार और कुलदीप सिंह छोड़ने के लिए बाइक से कुरई जा रहे थे तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कूरई के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया.



घटना में तीनों लोग आकाश में उछल पड़े और बारी-बारी कर कार के ऊपर ही जा गिरे जिसमें 2 लोग कार से टकराकर सड़क पर गिरे और तीसरा युवक कार के बोनट में ही फंस गया तभी कार अनियंत्रित होकर चाट में पलट गई .वही ड्राइवर ने अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. तभी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया जहां मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों घायलों को अस्पताल भेजा और मृतक युवक के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है. वही अभी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details