कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में एनएच-2 पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौतहो गई. बरेज गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत (Road Accident In Kaimur) के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने मोहनिया पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं मौके बाइक को जब्त कर पुलिस अपने थाने ले गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन की पहचान में जुटी हुई है.
इन्हें भी पढ़ें- मुनाफे का कारोबार गिर गाय.. जिसके दूध से बढ़ती है इम्युनिटी.. जानिए इस देसी नस्ल के फायदे
थानाध्यक्ष ने बताया मृतक युवक के पास मिली डायरी के आधार पर उसकी पहचान रोहतास जिले के चुटिया गांव निवासी रामजी सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार सिंह के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे होते किसी ने नहीं देखा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की ओर से परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आशुतोष के परिवार में मातम छा गया है.