कैमूर:कोरोना के प्रकोप के बीच लगन से काम करने वाले पत्रकारों के बीच भभुआ में रेडक्रॉस सोसाइटी ने मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया. इस दौरान पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया.
कैमूर: रेडक्रॉस ने पत्रकारों को किया सम्मानित, बांटा गया सेनेटाइजर और मास्क - corona virus
पत्रकारों के बीच रेडक्रॉस ने मास्क वितरित करते हुए लोगों से इनकी मदद करने की अपील की.
सोसाइटी के सचिव प्रशुन मिश्रा ने बताया कि पत्रकार फ्रंटलाइन वॉरियर है. जो जान जोखिम में डालकर लोगों तक सूचना पहुंचाते हैं. उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस कोरोना में योगदान दे रहे सभी योद्धाओं को सलाम करता है और पूरे देश की सभी संस्थाओं और सरकार से अपील करता है कि पत्रकारों की तत्काल मदद करें.
सचिव ने कहा कि देशभर में कई संगठनों के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों के बीच राहत सामग्री बांटी जा रही है. लेकिन पत्रकारों का कोई नहीं ध्यान दे रहा है. देश में कई पत्रकार कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. इसी को देखते हुए संस्थान ने यह कदम उठाया है. बता दें कि रेड क्रॉस ने पिछले दिनों जिला प्रशासन को सेनेटाइजर उपलब्ध कराया था. यही नहीं डॉक्टर और नर्सों के लिए 10,000 मास्क भी दिया है.