बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विलुप्त हो रहें कोरबा जनजाति के बीच जिला प्रशासन ने बांटा राशन

जिला प्रशासन के कर्मी लगातार गरीब और असहाय लोगों के बीच राशन और खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं. इसी क्रम में विलुप्त हो रहे कोरबा जनजाति के लोगों के बीच जिला प्रशासन ने राशन सामग्री का वितरण किया.

By

Published : May 4, 2020, 8:55 PM IST

kaimur
kaimur

कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ से करीब 90 किमी दूर अधौरा प्रखंड के कैमूर पहाड़ी पर जरुरतमंदों के बीच राशन और राहत सामाग्री का वितरण किया गया. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के आदेश पर कोरबा जनजाति के लोगों के बीच सोमवार को जरूरी मदद पहुंचायी गई.

जिला प्रशासन के कर्मी लगातार गरीब और असहाय लोगों के बीच राशन और खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों एवं नक्सल प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए ये कर्मी मसीहा बनकर इनकी मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके इस जनजाति के लोगों के बीच खाद्य सामग्री बांटी गई.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहुंचायी जा रही मदद
नक्सल प्रभावित अधौरा प्रखंड में अब तक 5,000 से अधिक परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है. डीएम के निर्देश पर डीसीओ रामश्रय राम लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गरीबों की मदद कर रहे हैं. बता दें कि यह क्षेत्र पूरी तरह से विकास के मामले में पीछे हैं. राशन वितरण करने आये लोगों को देखते ही इनके उदास चेहरे खिल उठे. लॉकडाउन की विषम परिस्थिति में गांव के लोगों के पास राशन तक उपलब्ध नहीं था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने इनकी मदद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details