कैमूर (भभुआ): 'रामनवमी शोभा यात्रा समिति' के तत्वाधान में भभुआ नगर के सभी मंदिरों में एक साथ राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम संपन्न किया गया. इस अवसर पर सभी मंदिरों में पुजारी और नगरवासियों ने घरों में पूजा अर्चना और कीर्तन किया. वहीं, पुजारी और भक्तों ने कोरोना से मुक्ति के लिए प्रभु राम से प्रार्थना की.
कैमूर में कोरोना से मुक्ति के लिए श्रद्धालुओं ने की श्रीराम की पूजा
भभुआ में 'रामनवमी शोभा यात्रा समिति' ने धूमधाम से राम जन्मोत्सव कार्यक्रम संपन्न किया. 648 परिवारों ने राम जन्मोत्सव कार्यक्रम का वीडियो क्लिप समिति के WhatsApp पर भेजा है. जिसमें से 51 परिवारों को समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
परिवारों ने राम जन्म उत्सव वीडियो क्लिप भेजा
भभुआ में 648 परिवारों ने आयोजित राम जन्म उत्सव कार्यक्रम का वीडियो क्लिप समिति के WhatsApp पर भेजा है. उसमें से 51 परिवारों को समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
कई गणमान्य रहे मौजूद
वहीं, श्रद्धालुओं ने प्रभु राम जन्म उत्सव के अवसर पर देश से कोरोना खत्म होने की कामना की. इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष अरविंद आर्य, बिरजू पटेल, सुभाष जायसवाल लाइसेंसी संतोष खरवार, विश्वहिंदू परिषद नगर अध्यक्ष अमित कुमार टिंकल और संतोष गुप्ता मौजूद रहे.