बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: आग लगने के कारण झोपड़ी में पाले गए मुर्गी और बत्तख जिंदा जले, बाल-बाल बचे लोग - House fire in Kaimur

पहाड़तल्ली में बसे ग्राम रघुबीरगढ़ में शुक्रवार की देर शाम एक झोपड़ी में आग लगने के कारण उसमें पल रही पाली मुर्गियां जिंदा जल गई. पीड़ित ने जिला प्रशासन ने मुआवजे की मांग की.

आग
आग

By

Published : Apr 4, 2021, 6:58 AM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़तल्ली में बसे ग्राम रघुबीरगढ़ में शुक्रवार की देर शाम एक झोपड़ी में आग लगने के कारण उसमें पल रही पाली मुर्गियां जिंदा जल गई. वहीं, उस झोपड़ी में बैठे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. पीड़ित ने आग से हुई क्षति पूर्ति के लिए चैनपुर थाने में सूचना देते हुए अंचल कार्यालय में आवेदन देकर मुआवजे की गुहार लगाई है.

मामले से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम रघुवीरगढ़ के निवासी रामज्ञानी राम पिता शिवराम राम के द्वारा बताया गया है कि शुक्रवार की देर शाम यह अपनी झोपड़ी में कुछ लोगों के साथ बैठे हुए थे. उसी झोपड़ी के कुछ हिस्से में मुर्गी और बत्तख पालन किया गया है, जबकि कुछ हिस्से में बकरियां पाली गई हैं. अचानक अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई. हवा तेज चलने के कारण आग काफी मात्रा में अचानक बढ़ गया. झोपड़ी में बैठे लोग किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.

ये भी पढ़ें:पटना संग्रहालय में है गौतम बुद्ध का अस्थि कलश, दुनिया का एकमात्र स्थल जहां कर सकते हैं दर्शन, CM ने की वैशाली ले जाने की घोषणा

इस अगलगी की घटना से लगभग 25 हजार रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है. घटना की जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि आग लगने की घटना से संबंधित एक आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसके स्थल जांच के लिए हल्का कर्मचारी को निर्देशित किया गया है. रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत सरकारी प्रवधान अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details