कैमूर:अवैध खनन के खिलाफ पुलिस काफी गंभीर है. इस दौरान पुलिस की ओर से छापेमारी अभियान चलाया गया. इस छापेमारी के दौरान बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त किये गये और एक चालक को गिरफ्तार किया गया है.
कैमूर: अवैध खनन के खिलाफ पुलिस सख्त, बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार - illegal mining news from kaimur
कैमूर के अमरपुर थानाक्षेत्र में अवैध खनन को पूर्ण रूप से रोकने का प्रयास जारी है. इसे रोकने के लिए पुलिस निरीक्षक वकील प्रसाद यादव और थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने विभिन्न बालू घाटों पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सलेमपुर स्कूल के समी से बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर में लाया गया है.
बालू घाटों पर छापेमारी
छापेमारी के दौरान पुलिस वाहन को देखकर ट्रैक्टर चालक अपना वाहन छोड़कर फरार होने लगा. लेकिन थानाध्यक्ष ने खदेड़ कर एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक महमदपुर गांव निवासी छोटू कुमार बताया जा रहा है. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध खनन रोकना ही पहली प्राथमिकता है.
गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी
पुलिन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बालू माफिया घाटों से अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे हैं. सुचना मिलते ही क्षेत्र के मादाचक, चौकर और मालदेवचक घाटों पर छापेमारी किया गया. जब्त वाहनों के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.