कैमूरः जिले की पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता मिली है. शनिवार को एसपी दिलनवाज अहमद ने पत्रकार वार्ता में बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 3 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इसकी गिरफ्तारी की गई. वहीं, दूसरे मामले में, कुछ दिनों ने लापता ट्रक को भी पुलिस ने खोज निकाला है, साथ ही ट्रक पर लदा माल भी बरामद कर लिया गया है.
दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार
दरअसल, 2016 में अधौरा थाना क्षेत्र में नाबालिग से साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसमें उसी के गांव के जगदीश पासवान और वीरेन्द्र को आरोपी बनाया गया था. जगदीश पासवान को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था, लेकिन वीरेन्द्र यादव तब से फरार चल रहा था. एसपी ने बताया कि वीरेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इसके घर पर कई बार छापेमारी की थी, कुर्की जब्ती भी की गई, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था. अब जाकर उसकी गिरफ्तारी हुई है.