कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से दो कांड के आरोपी सहित पांच लोगों को पुलिस ने जेल भेजने का कार्य किया है. पुलिस ने शराब जब्त करते हुए तस्कर मनोज राम को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, लंबे समय से फरार वारंटी ग्राम अरईल निवासी संजय कुमार पिता सुदर्शन सिंह एवं ददन राम पिता दुखीराम ग्राम मंझुई को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि होली के दौरान ग्राम शिवपुर के मनोज राम पिता रामदहीन राम के द्वारा महुआ से निर्मित शराब बेचने की सूचना स्थानीय लोगों के माध्यम से प्राप्त हुआ. सूचना के आधार पर तत्काल मौके पर छापेमारी की गई. जहां मौके पर मनोज राम को शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान उनके घर से प्लास्टिक के गैलन में 5 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ. शराब जब्त कर गिरफ्तार मनोज राम को चैनपुर थाने लाया गया.