बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: लावारिस हालत में मिले शव का पुलिस ने किया खुलासा, खलासी निकला हत्यारा - कैमूर न्यूज

कैमूर में पुलिस की ओर से लावारिस हालत में मिली शव का खुलासा कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक का खलासी ही हत्यारा निकला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

kaimur
कैमूर

By

Published : Oct 8, 2020, 12:32 PM IST

कैमूर(भभुआ):जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र से मिले अज्ञात शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक की पहचान नवादा जिले के रहने वाले रविकांत यादव उर्फ प्रमोद यादव ट्रक ड्राइवर के रूप में हुई है. वहीं, हत्या करने वाले खलासी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बरामद शव का खुलासा
बता दें कि दुर्गावती थाना क्षेत्र से 25 सितंबर की रात में एक लावारिस ट्रक के केबिन से सड़ी-गली हालत में शव बरामद किया गया था. जिसको देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि ड्राइवर की अचानक मौत हो गई हो. चिकित्सकों की ओर से तत्काल हत्या होना नहीं बताया गया था. जिसके बाद पुलिस की ओर से वैज्ञानिक तरीके से जांच करना शुरु किया गया. मृतक के मिले आधारकार्ड से पता लगाया गया कि वो नवादा जिले के अकबर पुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर का रहने वाला था. जिसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई.

एक महीने से घर लापता
परिजनों ने बताया कि मृतक एक महीने से घर नहीं आया था और साथ ही एक गुड्डू नाम का खलासी भी उसके साथ था जो घटना के बाद से ही लापता है. पुलिस की काफी खोज बीन के बाद हत्यारे को नवादा जिले के डीबौर गांव से उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया. साथ ही घटना में इस्तेमाल किया गया भोल रिंच और दो मोबाइल भी बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि कई बार ट्रक ड्राइवर ने मेरे साथ मारपीट की गई थी. वहीं, घटना के समय रास्ते में झांसी के पास उसके साथ मारपीट की गई, इसी कारण से गाड़ी में रखे हाल रिंच से मारकर उसकी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details