बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमिका ने प्रेमी पर लगाया धोखा देने का आरोप, पुलिस ने दोनों की मंदिर में कराई शादी - love marriage

कैमूर के भभुआ महिला थाने की पुलिस ने शिव मंदिर में एक प्रेमी जोड़े की शादी कराई. पीड़िता ने पुलिस में लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

kaimur
kaimur

By

Published : Jun 15, 2020, 10:16 AM IST

कैमूर:भभुआ महिला थाने की पुलिस ने शिव मंदिर में एक प्रेमी जोड़े की शादी कराई है. रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुआरी गांव की रहने वाली युवती काजल कुमारी ने महिला थाने में जाकर अपने प्रेमी अशोक कुमार के खिलाफ धोखा देने का मामला दर्ज कराया था.

फेसबुक पर हुआ था प्यार
दरअसल, काजल और अशोक की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी, यहीं पर दोनों के बीच बातें शुरू हुई और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. दोनों कई बार एक दूसरे से मिले भी. प्रेमिका काजल ने बताया कि उसके प्रेमी ने उससे शादी का वादा कर उसका यौन शोषण किया और बाद में मुकर गया. इसके बाद काजल ने भभुआ महिला थाने में लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. फिर पुलिस में इस मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों की शादी शिव मंदिर में कराई.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

स्नातक की पढ़ाई कर रहा लड़का
बता दें कि लड़का रोहतास के कोचस थाना क्षेत्र के अन्दौर गांव का रहना वाला है. अशोक अभी भभुआ में रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रहा था. दोनों के बीच सालों से रिश्ता था. इस मामले में अशोक ने बताया कि उसे इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है. वह इस शादी से खुश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details