कैमूर: बीते 17 मार्च को आरोपी पिता ने अपने ही बेटे की हत्यी कर दी थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मामला चैनपुर थाना के डड़वा गांव का है. जहां साहिल खान नाम के सात वर्षीय मासूम की हत्या खुद उसके पिता ने गला दबाकर की थी.
लॉकडाउन इम्पैक्ट: मुबंई से लौटा हत्यारा पिता, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पिता ने की बेटे की हत्या
कैमूर में कुछ महीने पहले आरोपी पिता ने अपने बेटे की हत्या कर मुबई फरार हो गया था. लॉकडाउन में वह घर लौट आया. जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पिता जुबैर खान ने अपने बेटे की हत्या की. उसके बाद वह मुबंई फरार हो गया और मजदूरी का काम करने लगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में काम ठप पड़ने के बाद वह साइकिल से घर लौटा और अपने परिजन के घर रहने लगा. एसपी ने कहा कि पुलिस को इस बात की सूचना मिलते ही उसे फौरन गिरफ्तार किया गया.
मुबंई में रहता था आरोपी
एसपी ने आगे बताया कि जुबैर खान मुबंई में आशा उर्फ नसीमा नाम की महिला से दूसरी शादी कर रह रहा था. उन्होंने कहा कि पहली पत्नी से झगड़ा कर वह बेटे की हत्या कर घर से फरार था. उन्होंने कहा कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है.