कैमूर: जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में मोबाइल छीनते दो शख्स की गिरफ्तारी की गई है. बताया जाता है कि गिरफ्तार एक शख्स की अभी हाल ही में शादी हुई थी और तुरंत लॉक डाउन हो गया. युवक के पास फोन नहीं होने के कारण मायके में बैठी पत्नी से बात करने में परेशानी होने लगी. तभी अपने दोस्त के साथ मिलकर कुदरा के बाजार में देवानंद नामक युवक की मोबाइल लूट ली.
लॉक डाउन की वजह से पति बना लुटेरा, पत्नी से बात करने के लिए छीना मोबाइल - kaimur news
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया मोबाइल चोरी का कांड दर्ज हुआ था. जिसमें पुलिस ने अनुसंधान करते हुए 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
हालांकि पुलिस में मामला दर्ज होते ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुदरा थाना के सकरी गांव के ही दोनों आरोपी मन्नू उर्फ अभिमन्यु कुमार और उसके दोस्त संजय खरवार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनके पास से लूटा गया एक मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद कर लिया गया.
SP ने दी जानकारी
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया मोबाइल चोरी का कांड दर्ज हुआ था. जिसमें पुलिस ने अनुसंधान करते हुए 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार युवक ने बताया कि लॉक डाउन में बीवी से बात करने के लिए परेशान था, इसलिए घटना को अंजाम दिया.