बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब बेचते तस्कर रंगे हाथों गिरफ्तार, इससे पहले भी 3 बार जा चुका है जेल - police arrested a liquor supplier

पहले भी शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुके आसीम शाह पर पुलिस की पैनी निगाह थी. इस बार भी वो रंगे हाथ शराब बेचता पाया गया.

बिहार
बिहार

By

Published : Nov 30, 2020, 10:55 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खरीगांवा में पुलिस ने छापेमारी कर एक शराब तस्कर को धर दबोचा. पुलिस ने मौके से डेढ़ लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी की है. शराब तस्कर से उसके ठिकानों की पूछताछ की जा रही है.

मामले से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि ग्राम खरीगांवा चौक के पास आसीम शाह की मुर्गा और मटन शॉप है. इसी की आड़ में शराब बेचने का भी कार्य करता है. रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर दुकान में छापेमारी की गई. इस दौरान मौके से एक युवक भागने में कामयाब हो गया, जबकि दूसरा युवक आसीम शाह गिरफ्तार हो गया. इसके पास से 1.5 लीटर शराब बरामद की गई है.

तीन बार जा चुका है जेल
थानाध्यक्ष ने बताया कि अंग्रेजी शराब का धंधा कर रहे आसीम शाह के ऊपर शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, उसे चैनपुर थाना लाया गया है. गिरफ्तार युवक पहले भी तीन बार शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है. बावजूद इसके आज भी ये शराब बेच रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details