कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में समकालीन अभियान के तहत शनिवार को चैनपुर थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस छापेमारी अभियान के तहत न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें..मौत के 31 साल बाद वसीयत पर अमल, मामला न्याय प्रणाली की नाकामी : बॉम्बे हाईकोर्ट
7 लोगों को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों में ग्राम करजी के निवासी लंगड़ डोम के पुत्र मुखिया डोम, ग्राम जगरिया के निवासी शिवमुरत चौरसिया के पुत्र प्यारे चौरसिया, ग्राम सेमरिया के निवासी पारस सेठ के पुत्र राजू सेठ, ग्राम केवा के निवासी रामसूरत बिंद के पुत्र किशोर बिंद, ग्राम सतौना के निवासी मुख्तार मियां के पुत्र वकील मियां एवं ग्राम शेरपुर के निवासी बिंदु पासवान के पुत्र धाना पासवान का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें..जाने-माने चित्रकार लक्ष्मण पाई का निधन
'इस छापेमारी अभियान में गिरफ्तार सभी लोग लंबे समय से फरार थे. जिनके ऊपर न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. जिन्हें शनिवार रात एवं रविवार की सुबह छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. रविवार को मेडिकल जांच करवाने के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है'.- उदय भानु सिंह, थानाध्यक्ष