कैमूर (भभुआ):जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के खरिगांवा चौक से पुलिस ने चोरी की एक बाइक बरामद की. एसपी दिलनवाज अहमद को गुप्त सूचना मिली थी कि चौक पर चोरी की बाइक रखी हुई है. जिसके बाद कैमूर एसपी ने तत्काल चैनपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार को मामले की सूचना दी. चैनपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने तत्काल एक टीम गठित की. इसक बाद थाना प्रभारी चैनपुर, सब इंस्पेक्टर राम रतन पंडित और शस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर छापेमारी की.
कैमूर: बाइक चोरी मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार - चैनपुर थाना क्षेत्र
कैमूर में पुलिस ने बीते दिनों चोरी हुई बाइक को बरामद कर लिया है. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि बाइक के साथ पांच अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
चोरी की बाइक बरामद
छापेमारी में बरामद की गई बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर-BR15J-8935 है. बाइक के साथ व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसके पास बाइक का कागजात नहीं था. पूछताछ में उसने बताया कि यह बाइक चैनपुर थाना क्षेत्र के अभाव गांव के मक्खनचु और अमन की है. थाना प्रभारी ने अमाव गांव पहुंचकर अमन और मक्खनचु से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान अमन और मखनचु ने बताया कि हम दोनों ने तीन-तीन हजार मिलाकर यह गाड़ी बेलाओं से मंत्री नाम के व्यक्ति से 6000 में खरीदी है. इसके बाद प्रभारी ने अपनी टीम के साथ बिलाव गांव मंत्री के पास पहुंचे. पूछताछ के दौरान मंत्री ने बताया कि यह बाइक मोहनिया रामगढ़ से अभिषेक से खरीदा है.
5 लोग हुए गिरफ्तार
थाना प्रभारी के नेतृत्व में उनकी टीम की ओर से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इसमें संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, एसपी ने बताया कि बाइक चोरी गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी और बाइक की बरामदगी के लिए पुलिस की ओर से गहन पूछताछ कर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने में जो भी लोग संलिप्त होगें उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.