कैमूर:नक्सल प्रभावित अधौरा पहाड़ी स्थित धरती माई मंदिर के पास लूट की घटना को अंजाम देते तीन बदमाशों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों के पास से लूट के 10 हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड और मोबाइल बरामद हुए हैं.
दरअसल, बाइक सवार दो लोग भभुआ-अधौरा मुख्य मार्ग से अधौरा जा रहे थे. पहाड़ पर धरती माई मंदिर के पास उनकी बाइक खराब हो गई. थोड़ी देर में वहां तीन बदमाश पहुंचे और उन लोगों के साथ मारपीट कर पैसे और मोबाइल छीन लिए. घटना के बाद पीड़ित पहाड़ पर मुसहरवा बाबा स्थान के पास आकर रो रहे थे.
बदमाशों के पास से बरामद एटीएम और मोबाइल पुलिस ने बनाई रणनीति
इसी क्रम में अधौरा थाना अध्यक्ष अपनी निजी गाड़ी से सिविल ड्रेस में वहां पहुंचे. पीड़ितों को रोता देख उनसे बात की, तो लूटकांड की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने थाने को इसकी सूचना दी और बदमाशों को पकड़ने की रणनीति बनाई.
पुलिस को की लूटने की कोशिश
फिर थानाध्यक्ष खुद घटना स्थल पर पहुंचे. बदमाशों ने उन्हें भी लूटने की कोशिश की. तब तक पुलिस ने आकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाश पहाड़ के नीचे बसे भगवानपुर के रहने वाले हैं. जो अधौरा की घाटियों में जंगल का फायदा उठाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. एक बदमाश का आपराधिक इतिहास भी रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. फिलहाल तीनों को जेल भेज दिया गया है.