बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में विशेष छापेमारी अभियान, शराब और नकद समेत 16 गिरफ्तार - कैमूर

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में शराब, पैसा के साथ साथ कार और मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं 16 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

kaimur
कैमूर

By

Published : Nov 15, 2020, 10:47 PM IST

कैमूर (भभुआ):जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब और जुआ पर रोक लगाने के लिए विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में शराब, पैसा के साथ साथ कार और मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं 16 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

बता दें कि दीवाली को लेकर पुलिस द्वारा शराब और जुआ के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बीते दो दिनों में 1,685 लीटर शराब, 35,582 नकद रुपया, एक सूमो गोल्ड कार, एक मोटरसाइकिल, एक सेट तास की गड्डी के साथ साथ मोबाइल भी बरामद किया गया है. वहीं शराब के साथ चार तस्कर को और जुआ खेलने के मामले 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

चालाया गया गिरफ्तारी अभियान
वहीं एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि अवैध शराब सेवन, निर्माण, बिक्री और जुआ खेलने वाले लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया गया है. इस दौरान 35 हजार रुपया, भारी मात्रा में शराब, मोबाइल, बाइक, कार और अन्य सामग्रियों के साथ 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details