बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: शादी से मुकर रहा था प्रेमी तो अरजी लेकर थाने पहुंच गई प्रेमिका, फिर ऐसे हुआ विवाह - kaimur news update

कैमूर के चांद थाना क्षेत्र की युवती अपने प्रेमी की शिकायत लेकर थाना पहुंची. जिसके बाद थाना अध्यक्ष द्वारा युवक सहित दोनों पक्षों को थाना बुलाकर सबकी सहमति से थाना परिसर के काली मंदिर में ही दोनों की शादी करवा दी गई.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Jun 3, 2021, 2:21 PM IST

कैमूर: जिले के चांद थाना क्षेत्र की युवती और भगवानपुर थाना क्षेत्र के युवक के प्रेम और परिजनों की सहमति को देखते हुए चांद थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने दोनों की शादी थाना परिसर (Kaimur Police Station) में ही स्थित काली मां के मंदिर में संपन्न करवा दी. मौके पर मौजूद दोनों पक्ष के लोगों ने विवाह संपन्न होने के बाद वर-वधु को आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ें :'शादी तो उसी से करेंगे...' कहकर प्रेमिका ने काट ली हाथ की नस

प्रेमिका शिकायत लेकर थाने पहुंच गई
मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र का युवक अपनी बुआ के यहां अक्सर आता जाता था. इसी दौरान वहां की निवासी रिंकी कुमारी से उसकी दोस्ती हो गई, जो फिर धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. एक वर्ष बीत जाने के बाद लड़की के द्वारा युवक से शादी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. मंगलवार को प्रेमिका के द्वारा लंबे समय से छुप-छुपकर मिलने से छुटकारा पाने के लिए शादी करने की बात कही. मगर युवक ने टालमटोल किया, जिस पर प्रेमिका ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी और परिजनों को लेकर थाना अध्यक्ष के पास अपनी बाता रखी.

थाना अध्यक्ष ने दोनों पक्षों से बात कर करवाई शादी
थाना अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा दोनों पक्षों के परिजनों को थाने में बुलाया गया. बातचीत के दौरान दोनों पक्ष शादी के लिए सहमत हुए. जिसके बाद थाना परिसर में ही स्थित मां काली के मंदिर में दोनों का विवाह करवा दिया गया और दोनों पक्षों से विवाह के लिए लिखित स्वीकृति भी ले ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details