कैमूर (भभुआ):युवाओं को खेल के प्रति लगाव (Passion for Sports Among Youth in Kaimur) और बढ़ावा देने के लिए रामगढ़ और कुदरा में खेल मैदान पहले से है, लेकिन हाटा में खेल मैदान नहीं होने से युवाओं को भभुआ शहर में आकर अभ्यास करना पड़ता है. इस कारण वह नियमित अभ्यास से वंचित रह जाते हैं. वहां के युवा खेल मैदान की मांग कर रहे हैं, हालांकि चैनपुर प्रखंड में खेल मैदान की जमीन नहीं मिलने से इसे बनाने की दिशा में कोई काम नहीं हो पाया है. हाटा को नगर पंचायत बनने से वहां के खिलाड़ी अब खेल मैदान बनाने की मांग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री खेल विकास योजना (Chief Minister Sports Development Scheme) के तहत जिले के सभी प्रखंडों में खेल मैदान बनाने को लेकर जमीन तलाशने की जिम्मेदारी अंचलाधिकारी को दो गई थी, जिसमें चैनपुर प्रखंड में खेल मैदान के लिए जमीन नहीं मिलने से अभी तक कोई काम नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें-मुंगेर में जिला स्कूल के मैदान से हटाया गया सब्जी मंडी, बच्चों को अब खेलने में नहीं होगी परेशानी
खेल मैदान के लिए जमीन की तलाश: अधिकारियों का कहना है कि युवाओं की मांग पर अब चैनपुर के हाटा में खेल मैदान की जमीन को तलाश करने की योजना बनाई गई है. चैनपुर अंचलाधिकारी को भी इस बारे में जानकारी दी जाएगी. जमीन की उपलब्धता होने पर खेल मैदान बनाने की दिशा में जिला प्रशासन पहल करेगा. खिलाड़ियों ने बताया की पूरे चैनपुर में इस तरह का मैदान कहीं भी नहीं है. जिस पर अभी हम खेल रहे हैं. गौरतलब है कि इस खेल मैदान पर स्टेट लेवल तक प्रतियोगिता होती रहती है, जिसमें दूसरे राज्य के खिलाड़ी भी खेल में भाग लेने आते हैं.