कैमूर: भभुआ के कामता गांव में बिजली के केवल का काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक पास के एक घर का पिलर टूट कर मजदूर पर गिर गया, जिससे उसका हाथ टूट गया और सर पर गम्भीर चोट आई है.
कैमूर: बिजली का काम करने के दौरान पिलर गिरने से मजदूर घायल - कैमूर
मजदूर के दोस्तों ने बताया कि बिजली का तार का काम चल रहा था. तार घर की छत से एंगल फंसा कर खिंचा जा रहा था कि अचानक एंगल के साथ पिलर टूट कर हेना अंसारी के ऊपर गिर पड़ा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है मजदूर
वहां मौजूद मजदूरों ने उसे भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी इलाज के बाद बनारस रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि घायल मजदर हेना अंसारी है, जो पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है. वो ढाई महीने से कैमूर में काम कर रहा है.
बेहतर इलाज के लिए बनारस किया रेफर
वहीं मजदूर के दोस्तों ने बताया कि बिजली का तार का काम चल रहा था. तार घर के छत से एंगल फंसा कर खिचा जा रहा था कि अचानक एंगल के साथ पिलर टूट कर हेना अंसारी के ऊपर गिर पडा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद हमलोग इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ में ले गए, जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया.