बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नल-जल योजना में गड़बड़ी मिली तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई: PHED मंत्री - PHED minister

कैमूर पहुंचे पीएचइडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि पीएचडी विभाग से संबंधित नल-जल या किसी भी कार्य में गड़बड़ी मिली तो उस मामले से संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

kaimur
kaimur

By

Published : Sep 15, 2021, 6:55 PM IST

कैमूर:बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री (PHED Minister) सह कैमूर जिले के प्रभारी मंत्री रामप्रीत पासवान (Minister Rampreet Paswan) कैमूर पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें मुंडेश्वरी पैलेस में फूल माला पहनाकर स्वागत किया. उसके बाद प्रभारी मंत्री ने बाढ़ और सूखाड़को लेकर डीएम के नेतृत्व में हुई बैठक में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ेंःबिहार के मंत्री का बड़ा खुलासा- 'सीमांचल में अवैध तरीके से जमीन खरीद रहे घुसपैठिए'

मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि पीएचडी विभाग से संबंधित नल-जल या किसी भी कार्य में गड़बड़ी मिलेगी, तो उसकी समीक्षा बैठक कर पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने बताया कि कैमूर जिले के 11 प्रखंड हैं. जहां बाढ़ या सुखाड़ हो, किसी का घर गिरा हो या किसी की फसल बर्बाद हो गई हो, इसकी हमलोग समीक्षा करके उसको सरकार की तरफ से जो मुआवजा तय है उसे दिया जाएगा.

देखें वीडियो

'हमारे परिवार के भाजपा जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी एवं पूर्व विधायक और भाजपा के कार्यकर्ता जितने भी हैं उनके साथ भी समस्या पर बातचीत करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने को लेकर बातचीत करनी है. वहीं 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन है. उस पर कई कार्यक्रम करना है. इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी'- रामप्रीत पासवान, पीएचईडी मंत्री

ये भी पढ़ेंः'नीतीश के मंत्री लगाते रहे फोन.. बजती रही घंटी.. लेकिन DIG ने नहीं दिया जवाब'

रामप्रीत पासवान ने कहा कि मैं एक महीने बाद फिर आऊंगा और धार्मिक स्थलों पर जाऊंगा. जहां भी पर्यटक स्थल की संभावना है, इसे लेकर बिहार सरकार के सामने निश्चित रूप से बात करूगां. ताकि कैमूर जिला को पर्यटक स्थल घोषित कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details