बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, DM ने दिए कई निर्देश - मुहर्रम पर्व

कैमूर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम ने जिले के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही इस साल कोरोना को लेकर बड़े आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

Peace committee meeting
शांति समिति की बैठक

By

Published : Aug 22, 2020, 8:36 PM IST

कैमूर(भभुआ):मोहर्रम पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की. यह बैठक भभुआ ब्लॉक के बहुउद्देशीय भवन में किया गया. साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार अनलॉक 3 के सभी गाइडलाइन के मुताबिक ही मुहर्रम पर्व मनाने की चर्चा की गई. इसको लेकर किसी भी प्रकार के धार्मिक अस्थ्लो पर जमावड़े पर रोक लगाई गई है.

शांति समिति की बैठक
गृह मंत्रालय और बिहार सरकार की ओर से अनलॉक 3 में 6 सितंबर 2020 तक सभी धार्मिक स्थलों को आम लोगों के लिए बंद रखने का निर्देश दिया गया है. भारत सरकार और बिहार सरकार के दिशा निर्देश के साथ ही करोना को वर्तमान स्थिति को देखते हुए मोहर्रम के संबंध में बैठक हुई. जिसमें जिला प्रशासन की ओर से लोगों से अपील किया गया कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करेंगे. साथ ही ताजिया भ्रमण के दौरान डीजे पर भी प्रतिबंध रहेगा. वहीं, जिला प्रशासन ने अपील की है कि अमल ताजिया शिपर और अखाड़े का कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा. डीएम ने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर कला प्रदर्शन नहीं किया जाएगा.

मोहर्रम पर्व को लेकर दिए गए निर्देश
डीएम ने कहा कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया नहीं रखा जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देश को शत प्रतिशत पालन कराने के लिए बिहार पुलिस की ये जिम्मेवारी दी गई है. डीसीएलआर एहशान अहमद ने बताया कि करोना कॉल को देखते हुये कोई भी अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही कोई सर्वजनिक जगह पर ताजिया नहीं रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार के दिए गए सभी निर्देश का निरिक्षण किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना काल को देखते हुए सभी लोग इस समय सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग जरूर करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से ख्याल रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details