कैमूर:जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पदस्थापित तकनीकी सहायक, लेखापाल सह आईटी सहायक, कार्यपालक सहायक अपने-अपने पंचायतों से लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं. ये लोग पंचायतों में रहने के बजाय प्रखंड कार्यालय में रहते हैं.
पंचायत राज पदाधिकारी कैमूर ने उक्त सभी तकनीकी सहायक, लेखापाल सह आईटी सहायक और कार्यपालक सहायक को रोज अपने-अपने पंचायतों में उपस्थित रहकर आवंटित काम करने का निर्देश दिया है.
चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत राज पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि आईटी सहायक, कार्यपालक सहायक, तकनीकी सहायक आदि प्रखंड कार्यालय में उपस्थित रहते हैं. पंचायतों में नहीं जाते हैं. इसके कारण काम पर प्रतिकूल प्रभाव पढ़ रहा है. इसे लेकर उक्त सभी आईटी सहायक कार्यपालक सहायक और तकनीकी सहायक को कहा गया है कि आवंटित पंचायतों में उपस्थित रहकर अपना काम रूप से करें.
पंचायतों में प्रतिनियुक्त तकनीकी सहायक, लेखापाल सह आईटी सहायक, कार्यपालक सहायक द्वारा उपस्थित रहकर काम किया जा रहा है या नहीं इसकी जांच भी की जाएगी. अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.