बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, एक घायल - कैमूर न्यूज

कैमूर के कुदरा सकरी मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. जबकि एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

kaimur
कैमूर

By

Published : Oct 30, 2020, 3:03 PM IST

कैमूर(भभुआ): जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला भभुआ कुदरा सकरी मोड़ के पास है. जहां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बिलासपुर निवासी विनोद साह के 29 वर्षीय पुत्र जयकुमार साह के रुप में हुई है.

सड़क हादसे में हुई मौत
बताया जा रहा है कि चेनारी थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव के विनोद साह अपने बेटे के साथ बाइक से परसथुआं गये थे. वहीं, लौटने के दौरान कुदरा के सकरी मोड़ के पास सड़क पर एक कुत्ता आ गया जिसे बचाने में गिर गए. पिता विनोद साह सड़क के बाएं साइड में गिर पड़े और पुत्र सड़क की ओर गिर गया. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया. जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना के बाद आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस और परिजन के सहयोग से मृत युवक का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भभुआ में कराया गया. जबकि घायल पिता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के मुताबिक फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details