कैमूर: बेलांव-भभुआ पथ पर सिकरा मोड़ के निकट एक अनियंत्रित पिकअप ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार 6 लोग घायल हो गए. पिकअप चालक को भी चोटें आई हैं. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हादसे में एक की मौत
बताया जाता है कि टक्कर के बाद ई-रिक्शा में सभी 6 लोग गहरे गड्ढ़े में गिर गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां तीन की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. लेकिन वाराणसी ले जाने के क्रम में एक की मौत हो गई.