कैमूर : मुंडेश्वरी गेट पुल के नीचे ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ की घटनास्थल परमौतहो गई है. मिली जानकारी के अनुसार रतवार निवासी कामेश्वर गोसाई पिता निहोरा गोसाई मोहनिया में बाजार करने आए थे. तभी भभुआ की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- इस बार भी इंटर परीक्षा में कदाचार, नकल कराते अभिभावकों की तस्वीरें वायरल
अधेड़ की मौत
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराममच गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. जाम से निजात दिलाने के लिए मोहनिया थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव एवं अंचलाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा द्वारा मौके पर पहुंचकर परिजनों को आश्वासन देकर जाम छुड़ाया.
सड़क जाम
मोहनिया पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है.