बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल अस्पताल में भर्ती - road accident in kaimur

बीती रात रामगढ़ बैंक ऑफ इंडिया के समीप दो बाइकों की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई. दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

kaimur
मोटरसाइकिल टक्कर में एक की मौत

By

Published : Dec 8, 2020, 10:10 AM IST

कैमूर: बीती रात स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ बैंक ऑफ इंडिया के समीप दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों को आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के दौरान एक व्यक्ति को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत
मृतक व्यक्ति रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी बनारसी राम का पुत्र रामाशंकर बताया गया है जबकि दूसरा मोहनिया थाना क्षेत्र के रामप्रताप पांडे का पुत्र अमन पांडे बताया गया है. तीसरा रामगढ़ थाना क्षेत्र के खनेती गांव निवासी मनोज सिंह का पुत्र अमन सिंह बताया गया है. दोनों मोटरसाइकिल से रामगढ़ से अपने गांव सरिया जा रहे थे जबकि दूसरा दुआओं से खानेठी आ रहे थे.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
वहीं मृतक व्यक्ति का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भवन सदर अस्पताल भेज दिया है. डॉक्टर ने बताया कि दोनों की गंभीर चोट लगी थी. जिसके बाद दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details