कैमूर(भभुआ):किसानों की समस्या को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही किसान बिल को वापस लेने की भी मांग की.
कैमूर: किसानों की समस्या को लेकर RJD कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - राजद कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
कैमूर में राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की ओर से आंदोलन कर रहे किसानों पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो दस दिन बाद राजद के सभी कार्यकर्ता सड़क को जाम कर उग्र प्रदर्शन करेंगे.
राजद ने केंद्र सरकार पर हमला बोला
प्रदर्शनकारियों ने धान अधिप्राप्ति और फसल योजना सहित कई समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. साथ ही दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया. वहीं, केंद्र सरकार की ओर से आंदोलन कर रहे किसानों पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया. जिले के रामगढ़ और भभुआ के राजद विधायक भी धरने मे शामिल हुए.
उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी
राजद के रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि आज हम जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को चेतावनी देते हैं कि आज जो किसानों की खरीद की न्यूनतम समर्थन मूल्य राशि है. उसकी गारंटी सुनिश्चित करने के साथ ही किसानों की धान की खरीदारी भी शुरू करें. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो आज से दस दिन बाद राजद के सभी कार्यकर्ता सड़क को जाम कर उग्र प्रदर्शन करेंगे.