कैमूर:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी कानून का उल्लंघन कर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, पुलिस की ओर से भी लगातार ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में चैनपुर थाना क्षेत्र के बबूरहन गांव में पुलिस पर हमला करने सहित आठ मामलों में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी.
कई आपराधिक मामलों में शामिल आरोपी गिरफ्तार
वहीं, इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया गया कि 2020 में ही होली के दौरान ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस बल पर हमला हो गया. इसके साथ ही खरीगांवा पेट्रोल टंकी पर मारपीट सहित आठ मामलों में आरोपी रहे युवक की गिरफ्तारी की गई है. युवक गुंजन कुमार पटेल पिता दाऊ सिंह बबूरहन के निवासी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हजरा मोड़ के पास से पीछाकर गिरफ्तार कर लिया.