बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पुलिस पर हमला करने सहित 8 मामलों में शामिल अपराधी गिरफ्तार - चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह

कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला करने सहित आठ मामलों में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की ओर से काफी दिनों से उसकी तलाश की जा रही थी.

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Aug 6, 2020, 1:22 PM IST

कैमूर:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी कानून का उल्लंघन कर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, पुलिस की ओर से भी लगातार ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में चैनपुर थाना क्षेत्र के बबूरहन गांव में पुलिस पर हमला करने सहित आठ मामलों में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी.

कई आपराधिक मामलों में शामिल आरोपी गिरफ्तार
वहीं, इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया गया कि 2020 में ही होली के दौरान ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस बल पर हमला हो गया. इसके साथ ही खरीगांवा पेट्रोल टंकी पर मारपीट सहित आठ मामलों में आरोपी रहे युवक की गिरफ्तारी की गई है. युवक गुंजन कुमार पटेल पिता दाऊ सिंह बबूरहन के निवासी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हजरा मोड़ के पास से पीछाकर गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी युवक की ओर से लोगों को डराना-धमकाना और मारपीट करना आम बात हो गई है. पुलिस को आरोपी युवक की काफी दिनों से तलाश थी. गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल जांच करवाकर उसे जेल भेजा जा रहा है.

पूरा मामला

  • पुलिस पर हमला करने के मामले में एक युवक गिरफ्तार
  • चैनपुर थाना क्षेत्र के बबूरहन गांव का निवासी है आरोपी
  • आरोपी के खिलाफ मारपीट के 8 मामले पहले से हैं दर्ज
  • गुप्त सूचना के आधार पर हजरा मोड़ के पास से हुई गिरफ्तारी
  • आरोपी का मेडिकल जांच करवाकर भेजा गया जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details