बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: कुआं में गिरने से वृद्ध की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग - death by falling in well

कैमूर में कुआं में गिरने से 80 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

kaimur
वृद्ध की मौत

By

Published : Nov 1, 2020, 6:44 PM IST

कैमूर (भभुआ):जिले में शौच के दौरान कुआं में गिरने से 80 वर्षीय वृद्ध रामजी शाह की मौत हो गई. मामला भभुआ थाना क्षेत्र के कुंज गांव की है. बताया जाता है कि कुंज गांव निवासी रामजी शाह रोज सुबह 6 बजे शौच के लिए खेत में जाते थे. लेकिन आज जब वो घर नहीं आये तो, घर वाले घबरा गए और उनकी तलाश करने लगे.

ग्रामीणों ने दी सूचना
जिसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें कुआं में गिरा हुआ देखा, तो तुरंत उनके घर वालों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद उसके परिवार के लोग वहां पहुंचे और रस्सी से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

परिजनों ने की मुआवजे की मांग
परिजनों ने भभुआ थाना को इसकी सूचना दी. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. साथ ही परिजनों ने जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details