कैमूर:जिले के कुख्यात बदमाश राकेश सेठ को पुलिस ने एक ज्वेलरी दुकान से रंगदारी मांगते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश एक दुकान पर जाकर रंगदारी मांग रहा था. तभी इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर लूट, रंगदारी सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं.
24 अगस्त से मांग रहा था रंगदारी
बता दें कि कुख्यात राकेश सेठ भभुआ शहर के वार्ड नंबर 22 का रहने वाला है. अभी कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर बाहर आया था. राकेश दुकानदार से 24 अगस्त से 1 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया. दुकानदार के बेटे राहुल के साथ मारपीट भी करता था.