बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: रंगदारी मांगते हुए कुख्यात गिरफ्तार, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा - रंगदारी

अभी कुछ दिन पहले ही राकेश जेल से छूटकर बाहर आया था. आने के बाद से ही दुकानदार से 24 अगस्त से 1 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था.

एसपी

By

Published : Sep 1, 2019, 10:25 AM IST

कैमूर:जिले के कुख्यात बदमाश राकेश सेठ को पुलिस ने एक ज्वेलरी दुकान से रंगदारी मांगते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश एक दुकान पर जाकर रंगदारी मांग रहा था. तभी इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर लूट, रंगदारी सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं.

24 अगस्त से मांग रहा था रंगदारी
बता दें कि कुख्यात राकेश सेठ भभुआ शहर के वार्ड नंबर 22 का रहने वाला है. अभी कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर बाहर आया था. राकेश दुकानदार से 24 अगस्त से 1 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया. दुकानदार के बेटे राहुल के साथ मारपीट भी करता था.

कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

एसपी का बयान
एसपी ने बताया कि राकेश भभुआ शहर स्थित मां जगदम्बा ज्वेलरी के मालिक से रंगदारी मांग रहा था. उसके बेटे राहुल वर्मा को धमकाने के साथ मारपीट भी कर रहा था. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ने कुख्यात बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

कई बार जा चुका है जेल
एसपी ने बताया कि अपराधी राकेश सेठ 10 दिन पहले ही जेल से छुटकर आया था. इसपर रंगदारी और लूट-पाट के कई संगीन आरोप हैं. उन्होंने बताया कि सिर्फ भभुआ थाना में इसके नाम पर आधा दर्जन केस दर्ज हैं. इससे पहले भी यह कई बार जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details