कैमूरःचैनपुर थाना क्षेत्र के डूमरकोन पंचायत के सेमरा गांव में तीन माह से राशन नहीं मिलने से परेशान ग्रमीणों ने डीलर के खिलाफ डीएम को ज्ञापन दिया है. ग्रामीणों ने सेमरा गांव के डीलर पर आरोप लगाते हुए बताया कि तीन महीने से डीलर राशन का आवंटन का बहाना कर राशन देने से मना कर देता है. ग्रामीण तीन माह से राशन नहीं मिलने से परेशान हैं.
कैमूरः तीन माह से राशन नहीं मिलने से लाभुकों में आक्रोश, डीएम से लगाई जांच की गुहार - बिहार राशनकार्ड
चैनपुर थाना क्षेत्र के डूमरकोन पंचायत के सेमरा गांव में तीन माह से राशन नहीं मिलने से परेशान ग्रमीणों ने डीलर के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंपा है.
राशन के लिए डीएम से ग्रामीणों ने लगाई गुहार
राशन मांगने पर मिलती है धमकी
ग्रमीणों ने बताया कि राशन मांगने पर धमकी मिलती है, डीलर कहता है कि जिसको जहां जाना है जाओ, जो करना है कर लो, हम किसी से डरते नहीं हैं. ग्रामीणों के अनुसार, डीलर का कहना है कि सूची में लगभग 80 लोगों का नाम नहीं है. ग्रामीणों ने डीएम से गुहार लगाई है कि मामले पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाए.