कैमूर:कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को कम करने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का असर जिला मुख्यालय भभुआ सहित जिलों में दिखने लगा है. जिले के सभी 11 प्रखंडों की सड़कों पूरी तरह सुनसान है. लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. वहीं, ज्यादातर दुकानें बंद नजर आ रही हैं.
लॉकडाउन के कारण घरों में दुबके लोग, चारों तरफ पसरा सन्नाटा - गोपालगंज
गोपालगंज ज़िले के लगभग तमाम सड़कों, गलियों, चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा है. जिलें के तमाम सड़कों पर लोग अपने घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 21 दिनों के लॉक डाउन का आह्वान किया गया था. इस लॉक डाउन को लेकर जिले की आम जनता भी काफी सचेत दिख रही है. कुछ मेडिकल स्टोर को छोड़ कर जिला मुख्यालय भभुआ की सभी दुकानें बंद है. सड़को पर कोई आवाजाही नहीं है और चारों तरफ सन्नाटा पसरा है.
इस महामारी को रोकने के लिए भारत सरकार के साथ-साथ बिहार सरकार भी अलर्ट मोड पर है, जिला स्वास्थ्य समिति भभुआ द्वारा मेडिकल टीम को गांव-गांव भेजकर लोगो का जांच कराई जा रहीं है. पुलिस लगातार घूम-घूम कर लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है.