कैमूरः आगामी 25 सितंबर के बाद जिला मुख्यालय भभुआ में कोई भी बड़ी वाहन प्रवेश नही कर पायेगा. शहर को सुंदर, स्वच्छ और ट्रैफिक मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से यह कवायद की जा रही है.
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी आपकों बता दें कि भभुआ शहर के मुख्य चौराहा एकता चौक पर वेंडिंग जोन के बाहर रोड पर कई दुकानें सजती हैं. जिससे शहर में ट्रैफिक की काफी समस्या होती हैं. इससे निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कई निर्णय लिये हैं. शहर को स्वच्छ और ट्रैफिक मुक्त बनाने के लिए एकता चौक से अखलासपुर तक वेंडिंग जोन से बाहर दुकान लगाने पर रोक लगा दी गई है. इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सब्जी दुकानों को मंडी में दुकान लगाने का आदेश जारी किया गया है.
शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित
जिला प्रशासन द्वारा शहर को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त बनाने की बात कही गई हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि 25 सिंतबर के बाद भभुआ में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जायेगी. इसके किसी भी सूरत में शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश नहीं होगा. भभुआ शहर में आनेवाले बड़े वाहनों को अब शहर से बाहर रोक दिया जाएगा. यात्रियों को बस पड़ाव से शहर में आने के लिए ई-रिक्शा और छोटे वाहनों का परिचालन किया जाएगा.
ईटीवी भारत को जानकारी देते कैमूर जिलाधिकारी 25 सिंतबर के बाद नई व्यवस्था
डीएम ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि चंद लोगों के फायदे के लिए भभुआ के 70,000 हजार लोगों को अब परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि खासकर स्कूली बच्चों को जाम की वजह से काफी परेशानी होती है. लेकिन 25 सिंतबर के बात नई व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा, जिससे आम लोगों को सहूलियत हो सके.