कैमूर (भभुआ): जिले के भभुआ प्रखंड के रुइया पंचायत में पैक्स के धान खरीद में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है. रुइया पंचायत के किसानों ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा है कि पैक्स अध्यक्ष राम अवध साह और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी दीनानाथ चेरो सिर्फ अपने चहेते लोगों का ही धान खरीद कर रहे हैं.
इसपर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए इसकी जांच भभुआ एसडीएम जन्मेजय शुक्ला और जिला आपूर्ति पदाधिकारी से कराने का निर्देश दिया. जांच में पैक्स अध्यक्ष और बीसीओ दीनानाथ चेरो की लापरवाही सामने आई. एसडीएम ने दोनों की लापरवाही को दर्शाते हुए डीएम को रिपोर्ट सौंपी थी. वहीं डीएम ने पैक्स अध्यक्ष और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पर कार्रवाई करने को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी को लिखा है.
पैक्स अध्यक्ष पर कई आरोप
वहीं लोगों का आरोप है कि पैक्स अध्यक्ष और बीसीओ द्वारा जिन किसानों का धान खरीदा गया उनको सत्रह सौ रुपए प्रति क्विंटल ही धान का समर्थन मूल्य दिया जाएगा. साथ ही बिचौलिया से धान की पर्याप्त मात्रा में खरीदारी कर गोदाम में रख दिया गया है. रुइया पैक्स का पैतीस हजार क्विंटल धान खरीद करने का लक्ष्य है. लेकिन अभी तक बीस हजार क्विंटल ही खरीद हो पायी है. साथ ही किसानों ने बताया जिन लोगों ने पैक्स अध्यक्ष को वोट दिया उन्हीं का धान खरीद किया जा रहा है. बाकी लोगों के धान की खरीदारी पैक्स अध्यक्ष द्वारा नहीं की जा रही है.
एमएसपी से कम पर व्यापारी कर रहे धान की खरीद
इससे मजबूर होकर रुईया के किसान औने-पौने दाम पर व्यापारी को अपना धान बेच रहे हैं. इस तरह व्यापारी को धान बेचने पर लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है. व्यापारी 1,300 से 1,400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरदारी कर रहे हैं. जबकि सामान्य ग्रेड धान के लिए एमएसपी 1,868 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि ए-ग्रेड धान के लिए 1,888 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. लोगों का कहना है कि कई बार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी को इस संबंध में शिकायत की गई. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें:-पटना: गांधी मैदान में निकाली गई 10 झांकियां, कृषि विभाग को मिला पहला स्थान