कैमूरः राष्ट्रीय पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन न सिर्फ लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है, बल्कि पोषण मेला और सेमिनार का आयोजन भी कर रहा है. इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन जिला मुख्यालय स्तिथ लिच्छवी भवन में किया जा रहा है.
राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जिला प्रशासन ने की गोद भराई रस्म - डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी
जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए लिच्छवी भवन में पोषण मेला और सेमिनार का आयोजन किया गया.
लिच्छवी भवन में किया गया पोषण मेला का आयोजन
जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए लिच्छवी भवन में पोषण मेला और सेमिनार का आयोजन किया गया. साथ ही गोद भराई की रस्म का भी आयोजन किया गया. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि पोषण अभियान के तहत जिले के विभिन्न विभागों को कार्य सौंपा गया है.
राष्ट्रीय पोषण अभियान
यहीं नहीं पोषण सेमिनार में शिरकत करने आये परिवहन मंत्री ने भी जिला प्रशासन के अभियान की तारीफ की और कहा कि राष्ट्रीय पोषण अभियान को सफल बनाने में सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. राष्ट्रीय पोषण अभियान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केन्द्र सरकार ने जो कदम उठाए हैं, उससे समाज को बहुत लाभ मिलने वाला है. यही नहीं मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास के लोगों को अधिक से अधिक कुपोषण के बारे में बताएं और समाज से इस बीमारी को हमेशा के लिए खत्म करने में सरकार का सहयोग करें.