बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में सांसद छेदी पासवान ने की बैठक, बेलवा पंचायत के चहुमुखी विकास पर की चर्चा - etv bharat news

सांसद छेदी पासवान ने जिले के रामपुर प्रखंड का दौरा कर अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम के तहत चयनित बेलवा पंचायत के विकास लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की और लोगों का सुझाव सुना. पढ़ें पूरी खबर...

सांसद छेदी पासवान ने की बैठक
सांसद छेदी पासवान ने की बैठक

By

Published : Dec 31, 2021, 9:54 PM IST

कैमूर (भभुआ):- बिहार के कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के बहुद्देशीय भवन में शुक्रवार को पदाधिकारियों के साथ भाजपा सांसद छेदी पासवान ने ( MP Chedi Paswan Meeting In Bhabhua ) बैठक की. मीटिंग में आदर्श ग्राम पंचायत बेलाव के चहमुखी विकास को लेकर चर्चा की. बैठक में बीडीओ संजय पाठक, राजद विद्यायक भरत बिंद, डीआरडीए डायरेक्टर अजय तिवारी सहित सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : जल जीवन हरियाली के तहत किसानों को किया गया जागरूक, फसल अवशेष प्रबंधन की दी गई जानकारी

बैठक में विधायक भरत बिंद ने कहा कि जिले में बहुत पंचायत हैं, लेकिन सांसद महोदय ने रामपुर प्रखंड के बेलाव पंचायत के ही ससंद आदर्श पंचायत बनाया है. ये बहुत खुशी की बात है. इसके लिए दिल से धन्यवाद देता हूं. इस पंचायत के विकास की गति को आगे करने में मेरा भी सहयोग रहेगा. बैठक में सांसद छेदी पासवान ने अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही बेलवा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बनाये जाने की बात कही.

देखें वीडियो


सांसद छेदी पासवान ने कहा कि, बेलाव पंचायत के मैंने सासद आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में चयनित किया है. मैंने पहले ही सोचा था कि इस पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयनित कर सके, क्योंकि यहां बाजार के साथ-साथ मुख्यलय भी है. उन्होंने ने सभी पदाधिकारियों व जीते हुए जनप्रतिनिधि से इस पंचायत के बारे में तेजी से विकास हो सके. इस पर समीक्षा व सलाह की जरूरत है. ये मेरी पहला बैठक है. आगे भी बैठक होगी.

ये भी पढ़ें:गोपालगंज में भी होंगे सेब के बगान, कश्मीर नहीं गोपालगंज में लहलहाएंगे सेब के बागान

सांसद छेदी पासवान ने कहा कि, मैं बीडीओ साहब से कहूंगा कि आप जमीन की व्यवस्था कीजिये. सांसद कोटे से तुरंत शौचालय का निर्माण करवा दूंगा. वहीं, मार्च तक स्टेडियम की चारदीवारी का भी निर्माण करवाउंगा. इस मौके पर प्रखंड सभी विभाग के सभी पदाधिकारी व बेलाव पंचायत के सभी जनप्रतनिधि उपस्थित रहे. वहीं, सभा कक्ष के बाहर आने के बाद किसानों ने अपनी उर्वरक को लेकर दुखड़ा सुनाया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT AP

ABOUT THE AUTHOR

...view details