बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले मोहनिया विधायक- 'शस्त्र पूजा के बाद की थी टेस्ट फायरिंग, लोगों को डराना उद्देश्य नहीं'

विधायक निरंजन राम ने कहा कि हिन्दू धर्म के अनुसार शस्त्र पूजा होती है. जिसके तहत मोहनिया आवास पर 8 दिसंबर को शस्त्र पूजा हुई थी. पूजा के बाद टेस्ट फायरिंग उन्होंने की थी.

विधायक निरंजन राम
विधायक निरंजन राम

By

Published : Dec 16, 2019, 11:36 PM IST

कैमूर: सोशल मीडिया पर मोहनिया के विधायक निरंजन रामका फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 4 दिसंबर को हथियार खरीदारी की थी. लाइसेंस पहले से प्राप्त था.

'शस्त्र पूजा के बाद की फायरिंग'
विधायक निरंजन राम ने कहा कि हिन्दू धर्म के अनुसार शस्त्र पूजा होती है. जिसके तहत मोहनिया आवास पर 8 दिसंबर को शस्त्र पूजा हुई थी. पूजा के बाद टेस्ट फायरिंग उन्होंने की थी. वहीं, उन्होंने बताया कि समाज में डर फैलाने का उनका कोई उद्देश्य नहीं था. लोगों ने उन्हें टारगेट किया है. 2 बार विधायक बनने के बाद पहली बार उन्होंने रीति रिवाज के तहत शस्त्र पूजा की और फायरिंग की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते विधायक निरंजन राम

ये भी पढ़ें-VIDEO: BJP विधायक को नहीं है कानून की परवाह, शस्त्र पूजन के बाद की खुलेआम फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details