कैमूर (भभुआ): बिहार सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह(Minister Neeraj Kumar Singh) इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 4 दिवसीय दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने कैमूर वन प्रमंडल (Kaimur Forest Division) के वन क्षेत्रों का भ्रमण अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (Minister Jama Khan) के साथ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों का जंगल से जो विवाद रहता है, वो खत्म होगा और इससे लोगों को फायदा होगा. हम इको टूरिज्म (Eco Tourism) का विकास करेंगे. अगर कहीं पर केंद्र के मदद की जरूरत होगी, तो वहां से मदद ली जाएगी.
ये भी पढ़ें- इको टूरिज्म से पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा, स्थानीय जैव विविधता का भी होगा संरक्षण
मंत्री नीरज कुमार सिंह ने विभागीय पदाधिकारियों से वन सुरक्षा, वन विकास एवं इको टूरिज्म से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया. उन्होंने कहा कि कैमूर रोहतास वन प्रमंडल में अनेकों स्थान हैं, जिनके विकास की पूर्ण संभावनाएं हैं. वन क्षेत्रों एवं उनके सन्निकट पड़ने वाले विभिन्न इको टूरिज्म स्थलों को विकास के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं. इस दौरान उन्होंने वन विभाग और ग्रामीणों के बीच रहने वाली तनातनी को समाप्त करने का आश्वासन दिया. उन्होंंने कहा कि आने वाले समय में लोगों का जंगल से जो विवाद रहता है, वो खत्म होगा.
बता दें कि अक्सर ग्रामीणों और वन कर्मियों के बीच सीमा विवाद, जंगल में जानवरों के शिकार करने, लकड़ी काटने समेत कई मामलों में तनाव की स्थिति बनी रहती है. कई बार दोनों पक्षों में मारपीट के मामले भी सामने आते हैं. जिससे आपसी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.