कैमूर: जिले के निषाद बिंद छात्रावास का उद्घाटन करने आये बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने बढ़ती कमर तोड़ महंगाई के मुद्दे पर बताया कि दो हजार रुपये महीना कमाने वाले लोग अब आज के दौर में दो लाख रुपये कमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कैमूर: चैनपुर के मदुरना में नल जल की आधे से ज्यादा योजना बंद
'अगर लोगों की कमाई बढ़ेगी तो महंगाई भी जरूर बढ़ेगी. महंगाई के मुद्दे पर सरकार गंभीर है और आगे के बारे में सरकार सोच रही है'-मुकेश सहनी, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री बिहार
कमाई बढ़ेगी तो महंगाई भी बढ़ेगी 'अपराध नियंत्रण पर सरकार गंभीर'
साथ ही बिहार में तेजी से बढ़ रहे अपराध को लेकर उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के ऊपर भी सरकार गंभीर है. अपराधियों के ऊपर सरकार के तरफ से बड़ा एक्शन लिया जा रहा है. जो भी अपराधी पकड़े जा रहे हैं, उनके ऊपर सरकार के द्वारा कार्रवाई की जा रही है, क्योंकि पहले की अपेक्षा अब अपराध में कमी आयी है. आज की स्थिति पहले से बेहतर है.
कमाई बढ़ेगी तो महंगाई भी बढ़ेगी- मुकेश सहनी 'महंगाई पर सरकार कर रही विचार'
डीजल-पेट्रोल की महंगाई के ऊपर उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. महंगाई को लेकर विचार कर रही है और ये सरकार लोगों के बीच काम कर रही है. उन्होंने कहा कि निषाद समाज के लिए उन्हें धरने पर बैठना पड़ता है. आज उस काम की जिम्मेदारी मुझे खुद मिली है, अप्रैल के बाद काम की प्रगति देखने को मिलेगी.